महाराजगंज पुरानी बाजार स्थित गली का रास्ता की घेराबंदी से लोगों को परेशानी

0
bhumi ghotala

मुहल्लेवासीयों ने सीओ को दिया आवेदन

परवेज अख्तर/सिवान:
महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार स्थित वार्ड संख्या 3 मे वर्षो से आम आदमी द्बारा उपयोग की जा रही आम सड़क को स्थानीय एक दबंग द्वारा बंद करने का काम किया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों ने जम कर विरोध किया है. साथ ही लोगों मे काफी आक्रोश व्याप्त है. मामला पुरानी बाजार के वार्ड संख्या 3 के उस गली की है जो स्टाइल उप के बगल मे तिवारी लैब से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर के सामने स्थित इमामबाड़ा चौक के पास निकलती है. यह 3 फीट चौडी गली है जो सैकडों वर्षो से चालू है. इस गली से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना रहता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस संबंध मे मुहल्लेवासी सुमन कुमार सेनानी, सुभाष कुमार, सुनील कुमार सहित कई अन्य लोगों ने अंचलाधिकारी महाराजगंज को आवेदन देते हुए लिखा है मोहल्ले के लोहा पेंट व्यवसाय राजकिशोर गुप्ता द्वारा लगभग सैकड़ों वर्ष से चले आ रहे उक्त सड़क को अपने बाहुबल पर जबरदस्ती घेर कर अपने जमीन मे मिलाया जा रहा है. इस सड़क के बंद हो जाने से उक्त मोहल्ले के दर्जनों परिवारों का आने-जाने का रास्ता बंद हो जाएगा.आवेदन मे कर्ताओं ने प्रशासन से गुहार लगायी है जिस तरह गली आमलोगों के लिए है उसी तरह रहने दिया जाय.इस संबंध में सीओ रविन्द्र राम ने बताया कि आवेदन मिला है.मामले कि जांच कि जाएगी.