पंचायत उपचुनाव को ले मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

0
training

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को पंचायत उप चुनाव को ले मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 640 मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण पहली बार ईवीएम के माध्यम से प्रायोगिक तौर पर देकर 8 जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बतौर नोडल पदाधिकारी समर बहादुर सिंह द्वारा प्रशिक्षण केंद्र का स्थलीय अनुश्रवण किया तथा निर्देश दिया कि प्रशिक्षण कार्य में सभी मतदान कर्मी अपनी तन्मयता का परिचय देकर प्रशिक्षण लें। मुख्य प्रशिक्षक समन्वयक कुमार राजकपूर ने की। उपस्थित मतदान कर्मियों से आह्वान किया कि मतदान प्रक्रिया का बखूबी प्रशिक्षण लें ताकि मतदान के दिन कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर संतोष कुमार, दिलीप कुमार सिंह, भानु प्रताप ओझा,हिमांशु शेखर त्रिपाठी, विकास कुमार सिंह, कृष्ण कुमार ओझा, सुभाष तिवारी, संजय कुमार राय,गुलाम कादिर, निशिकांत सिंह, नवीन कुमार राय, वीरेंद्र कुमार पांडेय, सुधीर कुमार शर्मा, संतोष कुमार, गूंजन श्रीवास्तव, सुनील कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार,अमित कुमार, कमलेश बैठा आदि मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali