कौमी एकता में दरार डालने वालों की कलई उजागर करेगा : कौमी इत्तेहाद मोर्चा

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- शहर के एक निजी होटल में गुरुवार को कौमी इत्तेहाद मोर्चा की बैठक मौलाना मजहरूल कादरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया और बूथ स्तर तक पहुंच कर लोगों को इससे जोड़ने के बारे में विचार विमर्श किया गया। वहीं बैठक के बाद प्रेस वार्ता आयोजित कर कादरी ने कहा कि जिले के हर प्रखंड में लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ना व कौमी इत्तेहाद मोर्चा की नीति के बारे में बताना ही इस मोर्चा का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए अभियान चलाकर लोगों को इससे जोड़ा जाएगा। प्रदेश महासचिव अब्दूल करिम रिजवी ने कहा कि पूरे देश में सांप्रदायिकता की हवा को रोकने के लिए कौमी इत्तेहाद मोर्चा कारगर साबित होगा। यह मोर्चा सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेगा। इरशाद अली खान ने कहा कि आगामी 13 मई को टाउन हॉल में कौमी इत्तेहाद मोर्चा का जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है। खान ने इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। वहीं वक्फबोर्ड के चेयर मैन मंसूर आलम ने कहा कि जो लोग दिन भर फूलों को पैरों से कुचल कर चलते हैं और शाम के समय में चमन की रहनुमाई का दावा करते हैं वैसे लोगों के लिए कौमी इत्तेहाद मोर्चा अभियान चलाकर उनकी कलई को उजागर करेगा। रिजवान अहमद ने कहा कि आज देश में लोगा हिंदू मुस्लिम के बीच लड़ाई झगड़ा या विवाद करा कर आपसी भाइचारा को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। यह मोर्चा वैसे लोगों को उनके मंसूबे पर पानी फेरने का काम करेगा। बैठक में मो. रफी अहमद सफरी, प्रो. मजफूज, गुलाम हैदर, कमरुद्दीन अंसारी, इजार आलम, आमिर अहमद, लालबाबू, समेत कई लोग मौजूद थे।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali