दारौंदा के शेरपुर गांव में झूठे केस में फंसाये जाने पर पीड़ित के पिता ने मनु महाराज से लगायी न्याय की गुहार

0

परवेज अख्तर/सीवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय शेरपुर के नजदीक से 12 मार्च के दिन में पुलिस ने कमांडर गाड़ी के साथ लाखों रुपया के अंग्रेजी शराब बरामद किया था. जिसमें शेरपुर गांव निवासी सर्वजीत कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह को पुलिस ने नामजद कर प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसके बाद संजय सिंह के पिता ने थाना प्रभारी डीएसपी जिला पुलिस पदाधिकारी से जांच कर न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा जांच नहीं किया गया. इसके बाद पीड़ित के पिता ने डीआईजी मनु महाराज के पास जाकर न्याय की गुहार लगायी है. यह घटना 12 मार्च को हुई थी. इस दिन शेरपुर प्राथमिक विद्यालय के नजदीक लावारिस स्थिति में कमांडर गाड़ी थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसके बाद शेरपुर गांव निवासी सर्वजीत कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह ने दरौंदा थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही दरौंदा थाना प्रभारी अजीत कुमार, पुअनि लक्ष्मण प्रसाद यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लावारिस गाड़ी को अपने कब्जे में ले कर सर्च किया. सर्च के दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने शेरपुर गांव निवासी संजय सिंह  को थाना कांड संख्या 63/2021 में अभियुक्त बनाया है. इधर पीड़ित के पिता नित्यानंद सिंह उर्फ निर्भय सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मनु महाराज से मिलकर जांच करा कर अपने विकलांग निर्दोष लड़के सर्वजीत कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह को शराब बरामदगी मामले में गलत तरीके से फंसाये जाने के मामले में जांच कर के दोष मुक्त करने की मांग की है.