धार्मिक स्थल की भूमि अतिक्रमित किए जाने का ग्रामीणों ने किया हंगामा

0
dharmik sthal

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना क्षेत्र के शिवपुर सकरा शिव मंदिर एवं छठ स्थान पर गिट्टी एवं बालू गिराकर अतिक्रमण एवं मंदिर में जाने के रास्ता को जबरन अवरुद्ध करने तथा कई छठ की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने के आरोप में मंगलवार की सुबह सैकड़ों ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप था कि सकरा के पश्चिम छोड़ पर स्थित झरही नदी के तट पर शिव मंदिर जिसका निर्माण लगभग 1856 ई. में हुआ था। इस मंदिर में प्रखंड दरौली,आंदर, जीरादेई के दर्जनों गांव के श्रद्धालु प्रत्येक सोमवार एवं शिवरात्रि को जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक करने आते हैं। मंदिर के ठीक सटे पश्चिम के सीमा में कुछ छठ पूजा को ले छठ प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है। इस जमीन पर गांव के ही कुछ व्यक्ति जैसे छबीला भगत, मनोज भगत, विजय भगत,धर्मेंद्र भगत, बच्चालाल भगत द्वारा जमीन पर मिट्टी,गिट्टी एवं बालू गिराकर नींव खोदवाकर घर का निर्माण कराया जा रहा है एवं मंदिर के रास्ते को अवरुद्ध करते हुए छठ घाट की जमीन को जबरन कब्जा किया जा रहा है। इनलोगों द्वारा छठ मां की प्रतिमा पर गिट्टी एवं बालू गिराकर कई छठ प्रतिमाओं को तोड़ दिया गया है। इसकी सूचना प्रशासन को देने के बाद भी प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है,जबकि असांव थाना एवं जीरादेई के सीओ को कई बार आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन प्रशासन अतिक्रमण करने वाले लोगों का ही मदद कर रही है। ग्रामीणों ने असांव थाना के एएसआई सुधीर कुमार पर आरोप लगाया कि जब थाना द्वारा जांच करने के लिए इनको भेजा गया था, उस समय हमलोगों ने उन्हें घटनास्थल पर सारी स्थिति को दिखाया। जब दूसरे दिन हमलोग थाने पर पहुंचे तो इनके द्वारा उल्टी-सीधी बातें कर कर हम लोगों को भगा दिया गया। प्रदर्शन करने वालों में ग्रामीण प्रदीप चौरसिया, मंदिर के पुजारी साकेत बिहारी पांडेय, लक्ष्मण प्रसाद, दीपक प्रसाद,चंदन कुमार,सोनू कुमार, अंबिका मिश्रा, उमेश प्रसाद चौरसिया, वशिष्ट यादव, अशरफ अली, सत्यनारायण राम, मोहन राम, त्रिलोकी यादव,निर्मला देवी, उर्मिला देवी, संध्या कुंवर, प्रेमचंद बैठा, सोनू पासवान, बलिराम यादव, राहुल कुमार, मनीष कुमार चौरसिया, राजेश कुमार, मुकेश माली,पारसनाथ प्रसाद, सीताराम प्रसाद, गौतम प्रसाद, छटू प्रसाद,उमेश सोनी समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali