भगवानपुर के सहसरांव में मरघट की जमीन में बन रहे सार्वजनिक शौचालय को ग्रामीणों ने बंद कराया

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सहसरांव गांव के धमई नदी के किनारे बन रहे सार्वजनिक शौचालय के कार्य में लगे कारीगरों ने मंगलवार को ग्रामीणों के विरोध पर कार्य बंद कर दिया. विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जिस भूमि पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है वह भूमि खाता संख्या 130 गैरमजरूआ आम है. जिसका सर्वे संख्या 1280,रकबा एक बिगहा, ग्यारह कट्ठा नव धुर है.उक्त भूमि का किस्म मरघट है. सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य का विरोध करते हुए पूर्व मुखिया चन्द्रिका प्रसाद ने कहा कि मरघट की भूमि में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराना सरसर गलत बात है क्योंकि की इस मरघट में जिस भाग पर शौचालय का निर्माण कार्य हो रहा है उसपर महलोगों के पूर्वजों के चिता जली है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उक्त स्थान से हम सभी की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है. जबकि इस निर्माण कार्य को बंद कराने के लिए 09 मार्च को सीओ को पत्र दिया गया है. लेकिन इनके स्तर के कोई करवाई नहीं किया गया तो हम लोगों ने निर्माण स्थल पर पहुच कर कार्य को बंद कराया। निर्माण कार्य को बंद कराने वालों में ललन महतो, सीताराम सिंह, श्रीभगवान मांझी डीलर, शत्रुध्न सिंह, वकील सिंह, लालदेव महतो, वकील मांझी, योगेंद्र मांझी, राहुल मांझी सहीत दर्जनों लोग शामिल रहे. इस संबंध में सीओ युगेश दास ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए सरकारी भूमि पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने बताया कि सीओ से एनओसी मिलने पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. कार्य बंद कराने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.