सीवान में भूमि की खुदाई करा रहे महिला को बेरहमी से पीटा

0
mahila

मारपीट की घटना में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला लक्ष्मीपुर गांव में शनिवार की शाम तकरीबन 3:30 बजे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो गई. इस घटना में एक पक्ष से कुल छह लोग घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें सीवान के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस घटना में एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मारपीट की घटना में घायलों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला लक्ष्मीपुर गांव निवासी दिलीप यादव के 27 वर्षीय पुत्र जोगिंदर यादव, दिलीप यादव की 40 वर्षीय पत्नी सोना मति देवी,स्व हीरा यादव का 45 वर्षीय पुत्र दिलीप यादव व दिलीप यादव का 12 वर्षीय पुत्र लक्की कुमार तथा 25 वर्षीय सत्येंद्र यादव समेत एक अन्य के रूप में हुई है. घटना के संबंध में सत्येंद्र यादव ने बताया कि हम लोग अपने भूमि की खुदाई करवा रहे थे. इसी दौरान उनके पड़ोसी गांव के तकरीबन एक दर्जन लोगों के साथ लाठी-डंडे लेकर पहुंचे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान उनके परिवार के सभी लोगों पर हमला बोल दिया. सभी ने अंधाधुन एक के बाद दूसरे के ऊपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. पीड़ित ने बताया कि भूमि को उन्होंने अपना बताते हुए इस पर किसी भी प्रकार की खुदाई या कब्जा नहीं करने की धमकी दी है। जबकि पीड़ित का कहना है कि यह भूमि उनकी है. बताया कि लाठी-डंडों से मारपीट की घटना को अंजाम देने पहुंचे हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. इधर सीवान सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे पीड़ित ने बताया कि घटना के वक्त सभी ने उन्हें मार कर गांव में फेंक देने की बात कही है. वहीं घटना के बाद पीड़ित ने नगर थाने की पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराई है. घटना के बाद नगर थाने की पुलिस मामले की संज्ञान में लग गई.