सीवान पहुंचे दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के नया बाजार मुख्य मार्ग पर शनिवार को सीवान गौरव सम्मान समारोह में शामिल होने सीवान पहुंचे दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का बीजेपी नेताओं व राष्ट्रीय युवा जन जागरण सेवा संस्थान द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। स्वागत से अभिभूत प्रदेश अध्यक्ष ने सीवान की धरती को नमन करते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही। कहा कि सीवान का गौरवशाली इतिहास रहा है, प्रथम राष्ट्रपति की धरती का स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान रहा है। कार्यकर्ताओं के स्वागत के बाद आदेश गुप्ता थावे प्रस्थान किए जहां मां भवानी की पूजा-अर्चना की। इधर, शहर में ढोल-नगाड़े के बीच दिल्ली प्रदेश बीजेपी मंत्री नीरज तिवारी व राष्ट्रीय युवा जन जागरण सेवा संस्थान के संयोजक देवेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत अंगवस्त्र व माला पहनाकर किया गया। चिलचिलाती धूप में नारियल पानी पिलाकर स्वागत किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वागत करने वालों में वार्ड पार्षद जयप्रकाश गुप्ता, भारत स्काउट गाइड के जिला आयुक्त अभिषेक सिंह, बीजेपी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रो. सत्यम सिंह, अर्जुन गुप्ता, संजीव कुमार, रामबाबू गुप्ता, गौरव कुमार गुप्ता, पवन कुमार, मनोज कुमार, रणजीत कुमार सिंह, अभय कुमार मिश्रा, अभिषेक पांडेय, मनीष तिवारी शामिल थे। जेपी चौक पर बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व पूर्व डिप्टी चेयरमैन बबलू साह के नेतृत्व में बुके व माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में बीजेपी के नगर अध्यक्ष गणेश कसेरा, भाजयुमो के नगर अध्यक्ष रॉकी साह, जेडीयू नेता राजेश्वर चौहान, बबलू सरैया, मुकेश कुमार व विरेन्द्र प्रसाद शामिल थे। मौके पर सीवान गौरव सम्मान के आयोजक व दिल्ली बीजेपी के मंत्री नीरज तिवारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सीवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर रसूलपुर मोड़ के समीप श्रीशांति मंगलम रिसोर्ट व मैरिज गार्डन में आयोजित सीवान गौरव सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक समारोह में शामिल होने आए हैं। कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक व कला संस्कृति के क्षेत्र से दो-दो प्रमुख लोगों को सम्मानित किया जायेगा।