Siwan News

नौतन में गैस एजेंसी का ताला काटकर 3.50 लाख की चोरी

क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटना के बाद लोगों ने किया प्रदर्शन

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन बाजार स्थित मालती इंडेन गैस एजेंसी के ऑफिस से चारों ने नकदी सहित तकरीबन साढ़े तीन लाख रूपये मूल्य के संपत्ति की चोरी कर ली. घटना गुरूवार की रात्रि की बतायी जाती है. वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने ऑफिस में लगे शटर का ताला काट डाला. घटना की जानकारी एजेंसी संचालक को शुक्रवार की सुबह हुई. इधर घटना के विरोध में लोगों ने सुरक्षा मुहैया उपलब्ध करान में विफल पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. मामले में संचालक संतोष कुमार चौरसिया ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. बतौर संचालक एजेंसी का कार्यालय घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है. प्रत्येक दिन की भांति गुरूवार की शाम तकरीबन 6 बजे ऑफिस को बंद कर दिया गया. उसके बाद सभी कर्मी चले गये. इसी बीच चोरों ने रात्रि में शटर का ताला काटकर 2 लाख 10 हजार 451 रुपये नकद सहित दो लैपटॉप, दो चार्जर, एक प्रिंटर चोरी कर लिये. चोरी गये संपत्ति की कीमत नकदी सहित साढ़े तीन लाख रूपये आका गया है. एजेंसी नौतन भुलौनी मोड़ से लगभग 100 गज पश्चिम स्थित है. चोरी गये 2 लाख 10 हजार 451 रुपये, 263 सिलेंडर के बिक्री का था, जो 19 दिसंबर को बिक्री हुई थी. मामले में संचालक संतोष कुमार चौरसिया ने अज्ञात चारों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन- इधर क्षेत्र में हो रहे लगातार चोरी की घटना से नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध किया. लोगों को गुस्सा इस बात को लेकर भी था कि सूचना के तकरीबन दो घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मुखिया कृष्णा प्रसाद व बीडीसी प्रसिद्ध कुमार के नेतृत्व में लोग पुलिस के खिलाफ लामबंद थे. जनप्रतिनिधि द्वय ने कहा कि पुलिस 24 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं हाती है तो पुलिस के खिलाफ वरीय पदाधिकारी से शिकायत करने के साथ ही आंदोलन किया जायेगा. लोगों का आरोप था कि पुलिस रात में ठीक से गश्ती नहीं कर रही है. आसपास क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटना भी बढ़ गयी है. थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया कि पुलिस ममला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले का जल्द ही उद्भेदन कर दिया जायेगा.

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाई कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने…

April 23, 2024

महाराजगंज: संगीतमय सुंदरकांड पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय…

April 23, 2024

आंदर: भगवान राम के आदर्शों पर चलने से ही मानव का कल्याण संभव : रेखा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के छजवा गांव में चल रहे प्रतिष्ठात्मक श्रीरुद्र महायज्ञ…

April 23, 2024

दारौंदा: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रपत्र 12 घ का वितरण शुरू

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।…

April 23, 2024

आंदर: युवक की हत्या मामले में आर्केस्ट्रा संचालक समेत दो को जेल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव स्थित जितरा बाबा स्थान के…

April 23, 2024

महाराजगंज: डीएम-एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार ने…

April 23, 2024