बिहार में शराबबंदी है और आगे भी लागू रहेगा, JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले, कानून होने के बावजूद होता है मर्डर

0

पटना: बिहार में शराबबंदी कानून पर जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और आगे भी लागू रहेगा। जो मौतें हुई हैं उसकी जांच की जा रही है। जहरीली शराब मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्‍होंने गोपालगंज कांड की चर्चा करते हुए कहा कि देखिए वहां कितने लोगों को सजा हुई। ललन सिंह ने कहा कि हत्‍या के लिए कानून है फिर भी मर्डर होता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वे राजद नेता डा. धर्मेंद्र के जदयू में शामिल होने के अवसर पर आयोजित मिलन समारोह से लौटते समय पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि जांच के नाम पर खानापूर्ति के सवाल पर ललन सिंह ने हत्‍या के लिए कानून फांसी बना है फिर भी लोग हत्‍या करते हैं कि नहीं। पकड़ाते हैं तो फांसी होती है। कानून का उल्‍लंघन करिएगा तो फांसी होगी, सजा होगी। जो कानून में प्रावधान है लागू होगा।