लॉक डाउन के दौरान नहीं होगी आवश्यक वस्तुओं की कमी, फोन कर घर पर ही मंगाए सामान

0
home delivery

परवेज अख्तर/सिवान:- कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के आलोक में लाक-डाउन के अवधि मे खाद्य सामग्री एलपीजी गैस एवं खाद्यान्न की आवश्यकता अनुसार सतत आपूर्ति उचित एवं निर्धारित मूल्य के अनुसार सिवान जिले में आपूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर वरीय प्रभारी पदाधिकारी खाद्यान्न संचालन कोषांग सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीवान द्वारा खाद्य सामग्री का दर निर्धारित किया गया है। इस संबंध में समाहरणालय सीवान स्थित खाद्यान्न संचालन कोषांग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिस दर पर थोक एवं खुदरा विक्रेता को उनके दुकान के सामने चस्पा करना है ।सीवान जिले में आटे की अत्यधिक खपत को देखते हुए भारतीय खाद्य निगम से सीवान जिले में कार्यरत 4 आटा चक्की मिल को 8100 क्विंटल गेहूं आवंटित किया गया है ।जिससे आटे की आपूर्ति होती रहेगी। आवंटित आटा मिलों में पावर आटा चक्की एवं पावर मिल हसनपुरवा में टोला रामपुर सीवान के स्वामी श्रीकांत सिंह, प्रभु एग्रोटेक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड आलापुर सीवान के प्रोपराइटर अनिल कुमार सिंह एवं देव फ्लावर मिल की प्रोपराइटर रीता देवी को सिसवा कलां सिसवन को क्रमशः 18-18 सौ क्विंटल और मेसर्स मां विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज ग्राम पोस्ट कोल्हुआ दरौंदा के प्रोपराइटर अरुण कुमार को 2700 क्विंटल गेहूं का आवंटन किया गया है। वहीं दूसरी ओर सिवान जिले में कुल 43 साल पी जी गैस वितरक है। सीरवान शहर में पांचवी तक है जिनके पास हिंदुस्तान पैट्रोलियम, इंडेन, भारत गैस के द्वारा 10338 गैस सिलेंडर उपलब्ध है। एलपीजी गैस कंपनी के द्वारा नियमित रूप से गैस सिलेंडर की आपूर्ति ठेला वेंडरों द्वारा की जा रही है ।सीवान शहरवासियों के लिए घरेलू किराना सामान की होम डिलीवरी हेतु कुछ प्रतिष्ठानों को चिन्हित किया गया है ।जिनकी सूची इस प्रकार है ।विशाल मेगा मार्ट मोबाइल नंबर 91 1345 4824 मां वैष्णवी किराना स्टोर मोबाइल नंबर 9199 9974, 910 207 706 राजू बाबू मारवाड़ी किराना दुकान श्रद्धानंद बाजार सीवान मोबाइल नंबर 90650 6 1677 90650 61627 मां बालिका किराना स्टोर श्रद्धानंद बाजार सीवान मोबाइल नंबर 82 1094 1359 ,91 2322 6406 शंकर केसरी किराना स्टोर तेलहटा बाजार सीवान मोबाइल नंबर 94 312 83 987 90 318 60 907 अन्नपूर्णा किराना स्टोर तेल हाटा बाजार सीवान मोबाइल नंबर 99 3422 4764,7352974674, प्रदीप किराना स्टोर श्रद्धानंद बाजार सीवान मोबाइल नंबर 94 30206 655 ,7782 8663 41 ,यादव भंडार तेल हटा बाजार सीवान मोबाइल नंबर 720 98 21 790 94 310 57 928, श्री महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज सिर्फ चावल गल्ला बाजार सीवान मोबाइल नंबर 9661 23 8328 एवं बलदेव शाह किराना स्टोर गल्ला बाजार सीवान मोबाइल नंबर 7979738 176 उपरोक्त प्रतिष्ठानों को सिवान जिले में खाद्य सामग्री एवं एलपीजी गैस संबंधी विवरण हेतु सतत निगरानी की जा रही है! एवं आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है! उपरोक्त संबंधित शिकायत हेतु उपभोक्ता फोन नंबर 061 54-242 000 नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali