परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के कैथवली मोड़ के पास से चोरों ने शनिवार की अहले सुबह बोलरो चुरा लिया. पीड़ित गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाने के जटहां निवासी छोटे कुमार है. इस मामले में उसने मैरवा थाने में आवेदन दिया है.
विज्ञापन
पीड़ित के आवेदन के अनुसार वह अपने ससुराल करजनिया में लालबहादुर सिंह के यहां रहकर अपना बोलरो भाड़े पर चलाता है. शुक्रवार की रात्रि वह कैथवली मोड़ स्थित उनकी दुकान पर अपनी बोलरो खड़ी कर सो गया. इसी बीच शनिवार की अहले सुबह किसी ने उसकी बोलरो चुरा लिया. पीड़ित ने पुलिस से अपनी बोलरो दिलाने की गुहार लगाई है.