सिवान में बाजार इंडिया मॉल में चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों की चोरी

0
kanun

परवेज अख्तर/सिवान : सिवान के महादेवा ओपी क्षेत्र के बड़हरिया स्टैंड समीप स्थित एक बाजार इंडिया मॉल के ऊपरी तल्ले के दरवाजे को तोड़कर लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ किया। चोरों ने काउंटर में रखे 2600 रुपयों की भी चोरी की। रविवार की सुबह जानकारी प्रात होने पर शोरूम के मैनेजर ने घटना की सूचना महादेवा ओपी को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड से पूछताछ के बाद, उस स्थल का निरीक्षण किया जिस स्थान से चोरों ने मॉल में प्रवेश किया था। जांच के क्रम में पुलिस ने मॉल में लगे सीसी कैमरे के फुटेज को घंटों खंगाला। फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। घटना की भनक रात में मॉल की सुरक्षा में तैनात गार्ड को भी नहीं लगी। मॉल के मैनेजर ने खबर प्रेषण तक सिर्फ चोरी का आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि जब तक मॉल के आॅडिटर नहीं आते हैं तब तक सामानों का मिलान नहीं हो पाएगा और चोरी कितनी की हुई है इसका आंकलन उसके बाद ही हो पाएगा। बाजार इंडिया के मैनेजर संजय यादव ने बताया कि शनिवार की रात मॉल को ठीक से बंद कर सभी चले गए थे। सुबह मॉल को खोला गया तो अंदर बिखरा हुआ सामान देख कर सभी हैरान हो गए। रात्रि में बाहर गार्ड तैनात रहता है, लेकिन उसे जानकारी नहीं हुई। मॉल के बाहर से एक सीढ़ी गई है जो ऊपरी तल्ले को जाती है, इसके सहारे ही चोर ऊपर गए हैं और ऊपर के दरवाजे को तोड़कर मॉल के अंदर प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया है। मॉल के अंदर लगे सीसी कैमरे के फुटेज में पहले एक चोर अंदर प्रवेश कर रहा है, उसके बाद दूसरा,। चोरी की सारी वारदात सीसी कैमरे में कैद थी जिसे पुलिस ने देखा। चोर अपना मुंह बांधे हुए थे। थाना को आवेदन दिया गया है वहीं अभी मिलान किया जा रहा है कि कितने सामानों की चोरी हुई है। वहीं रात्रि तैनात मॉल गार्ड हरेराम सिंह ने बताया कि मैं11:45 में ही सीढ़ी की तरफ गया था वहां कोई नहीं था, लेकिन सीसी कैमरे के अनुसार 12 बजे चोर मॉल के अंदर प्रवेश किए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM