घर में घुसे चोर की पिटाई बाद पुलिस को सौंपा

0
police ne ki pitai

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मीर सुरहिया गांव में चोरी की नीयत से घर की चारदीवारी फांद घर में घुसे एक चोर की परिजन एवं ग्रामीणों ने पकड़ जमकर धुनाई करते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि शनिवार की रात मीर सुरहिया निवासी असगर अंसारी के घर चोरी करते हुए पकड़ लिया और धुनाई कर रविवार को पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार व्यक्ति गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र के इनरवा निवासी रहमतुल्लाह साईं है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि असगर अली के बयान पर गिरफ्तार चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से तीन हजार रुपये नकद जब्त किए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)