धूप घड़ी को चोरों ने गायब किया: 1871 में अंग्रेजों की थी स्थापित….

0

रोहतास: जिला के डेहरी के एनीकट इलाके से चोरों ने ऐतिहासिक धूप घड़ी को क्षतिग्रस्त कर उसके धातु का बना ब्लेड चुरा लिया। बताया जाता है कि ब्रिटिश काल में 1871 में इसका निर्माण कराया गया था। तब से ये संरक्षित था। दूर-दूर से लोग इस ऐतिहासिक धूप घड़ी को देखने आते थे। लेकिन रख रखाव एवं सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के कारण चोरों ने धूप घड़ी पर हाथ साफ कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बता दें कि जिस इलाके में यह धूप घडी थी वह इलाका पुलिस अधिकारियों का आवासीय क्षेत्र है। डीआईजी, एसपी, एएसपी सहित तमाम आला पुलिस अधिकारियों के कार्यालय एवं आवास इसी इलाके में है। फिर भी चोरों की हिम्मत देखिए की धूप घड़ी को ही क्षतिग्रस्त कर उसे चुरा लिया।

बताते हैं की ‘सन- वॉच’ का परिसर पहले से टूटा हुआ था । स्थानीय प्रशासन ने इसके रख रखाव पर ध्यान नहीं दिया । जिसका नतीजा हुआ कि चोरों ने इस धूप घड़ी को चुराकर डिहरी की पहचान को खत्म कर दिया। स्थानीय लोग चोरों की इस करतूत से काफी मायूस है।