दारौंदा में एक ही रात में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, हथियार के बल पर तीन घरों में की डकैती

0

पुलिस सोती रही और चोरों ने घरों को किया साफ

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चोरी की घटना से लोगों में भय व्याप्त हो गया है बता दें कि रविवार की रात्रि में थाना क्षेत्र के पूर्वी हड़सर में एक घर तथा  मिल्की माधवापुर में दो घरों को निशाना बनाया। चोरी, लूट एवं हत्या की घटना से दारौंदा के लोग डरे सहमे हुए हैं। दरौंदा पुलिस सोती रही और चोर अपना काम करते रहे। बतादें पूर्वी हड़सर में मंटु कुमार सिंह के घर को चोरो ने निशाना बनाया। मंटू सिंह के घर में खिड़की के रास्ते से चोरों ने घर में घुसकर हथियार के बल पर अटैची, पेटी बैग एवं एक मोबाइल को लेकर चले गए। मंटू सिंह की मां का कहना है कि अटैची में सोना एवं चांदी के गहने थे। साथ ही उसमें पैसे भी रखे गए थे जिसको चोरों ने लेकर चले गए। दूसरी घटना महज एक किलो मीटर दूर स्थित मिल्की मधवापुर की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यहां पर दो घरों में चोरों ने घर के पीछे से घुसकर चोरी कर लिया है मिल्की मधवापुर गांव निवासी दीनानाथ राम का कहना है कि घर के पीछे से छत के माध्यम से घर में उतर गए और हथियार के बल पर घर में रखें पेटी अटैची बैग तथा गोदरेज को खोल कर जेवरात एवं पैसे चोर लेकर चले गए। शिक्षक नरेंद्र कुमार राम का कहना है कि मेरी मां कलावती देबी का जेवरात जिसमें चांदी की हँसुली, चांदी  का डरकस, पायल, गोराऊ, पहुँची एवं नगद 10500 रुपया लेकर चले गए।जेवरात की कीमत लगभग दो लाख से अधिक है।इनके घर से एक मोबाइल को भी लेकर चले गए है। वही तीसरा घर महज 200 मीटर दूर है। जहां पर पेड़ के सहारे घर में घुसकर चोरों ने जेवरात एवं दो मोबाइल को लेकर उड़ गए। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया जिसके बाद दारौंदा थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, पुअनि अमित कुमार सिंह, ललीत कुमार, भरत साह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन किया।