मैट्रिक परीक्षा में दरौंदा के इस छात्र ने मारी बाजी, गांव में बंट रही मिठाइयां

0
matric result

सीवान/दरौंदा:- हौसला बुलंद हो तो मंजिल कतई दूर नहीं। जी हां, प्रखंड क्षेत्र स्थित लाल बहादूर शास्त्री उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बगौरा के होनहार छात्र आदित्य कुमार प्रसाद ने मैट्रिक की परीक्षा में 362 अंक लाकर अपने गाँव जवार सहित जिला का नाम रौशन किया हैं। आदित्य कुमार प्रसाद बगौरा के प्रसिद्ध व्यवसायी प्रदीप प्रसाद व गृहणी फुलवन्ती देवी के सुपुत्र हैं। बतादें कि आदित्य कुमार प्रसाद तीन भाईयों में सबसे बड़े हैं। आदित्य के मझले भाई का नाम प्रियांशु कुमार सौरभ जबकी छोटा भाई प्रशांत कुमार अमन हैं। आदित्य कुमार प्रसाद भविष्य में समाज के हित के लिए कार्य करेंगे। इन्होनें अपने प्राथमिक स्तर की शिक्षा ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल बगौरा से प्राप्त की। उसके बाद लाल बहादूर शास्त्री उच्च विद्यालय बगौरा में नामांकन करा पढ़ाई जारी रखी। प्राथमिक स्तर के शिक्षा के स्रोत ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल बगौरा के प्रचार्य सुमन मिश्र ने बताया कि आदित्य पढ़ने में तेज हैं। साथ ही साथ मैथ्स बनाने में भी अच्छे हैं। वहीं, लाल बहादूर शास्त्री उच्च विद्यालय बगौरा के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आदित्य प्रतिभा के धनी हैं। जो सीवान में कविता पाठन के लिए सम्मानित हुए। सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि आदित्य तेज तरार छात्रों में एक हैं। कई बार पुरस्कृत व सम्मानित भी हुआ हैं। इनके सफलता हासिल करने पर पूरे गाँव सहित प्रखंड में खुशी का महौल व्याप्त हैं। सफल होने पर जिलापार्षद हितेश कुमार, मुखिया चुनचुन शर्मा, सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, सत्येन्द्र शर्मा, वीरु पटेल, बबलू राज, आयुष राज, रोहन गुप्ता, सहित गांव जवार के लोगों का बधाई देने को तांता लगा हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali