Siwan News

स्वामी विचित्रानंद महाराज की समाधि पर उमड़े हजारों श्रद्धालु

परवेज अख्तर/सिवान: सदर प्रखंड के विशुनपुर गांव में रविवार को श्रीश्री 1008 स्वामी विचित्रानंद जी परमहंस की 26वीं पुण्यतिथि आस्था के साथ मनाई गई। आनंदधाम विशुनपुर स्थित उनके समाधि स्थल पर पंजाब, हरियाणा, बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली समेत अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जापान समेत अन्य देशों से हजारों शिष्यों ने स्वामी जी के समाधि पर चादरपोशी कर पूजा अर्चना की। इस दौरान हवन, पूजा, प्रवचन आदि कार्यक्रम भी आयोजित हुए। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस संबंध में आयोजन समिति के अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने बताया कि स्वामी जी ने 18 नंबर 1992 में यहां ब्रह्मालीन (समाधि ले लिए) हुए थे। तभी यहां स्वामी के समाधि पर प्रत्येक वर्ष उनकी बरसी (पुण्यतिथि)कार्यक्रम आयोजित की जाती है। इस दौरान समाजसेवी उदेश्वर सिंह ने स्वामी विचित्रानंद महाराज अस्पताल के लिए सभी आकस्मिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस दान स्वरूप दिया। स्वामीजी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों एवं विदेशों में भ्रमण कर लोगों के बीच ज्ञान का दीप जलाएं। इन्हीं के नाम से एक अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इस मौके पर जरूरतमंदों के बीच टॉफी, कंबल, गर्म वस्त्र आदि का वितरण किया गया। वहीं अमेरिका से आए सरदार संतोष सिंह (मूल निवासी पंजाब), मणिकांत शिमला से आए हर सिंह, राम सिंह, मास्टर बलबीर चंद्र शर्मा आदि भी मनोयोग से लगे हुए दिखे। इस दौरान समाधि स्थल पर मेले भी लगे हुए थे।

प्रवचन का आयोजन

खजांची बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि मुझे अपना मददगार बनाकर तो देख सबकी गुलामी से न छूड़ा दूं तो कहना। उन्होंने कहा कि गुरु की कृपा एवं आशीर्वाद मात्र से सबकुछ संभव है।

जांच शिविर का आयोजन

विशुनपुर स्थित आनंद धाम में स्वामी विचित्रानंद स्वामी के समाधि स्थल पर निश्शुक्ल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संचालक अजय कुमार उर्फ मुन्ना चौधरी ने बताया कि शिविर में जिले के दर्जन भर विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने श्रद्धालुओं का निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाएं, चश्मा दी तथा अन्य परामर्श दिए।

कार्यक्रम की लगी होड़

स्वामी विचित्रानंद स्वामी के समाधि पर देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने चादरपोशी किया तथा पूजा अर्चना की। इस दौरान आयोजित भंडारे में स्थानीय लोगों के साथ शामिल हुए। इस दौरान कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था। एमएलसी टुन्ना जी पांडेय, पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, राजद की हिना शहाब, असगर अली मस्तान समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंच मत्था टेका एवं पूजा अर्चना की। इस दौरान अजय कुमार चौधरी एवं संजू देवी द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कुमार चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी, सीताराम यादव, कोषाध्यक्ष हरिदास चौधरी, डॉ. जेपी यादव, पूनम गिरि, रामसुमन चौधरी, दिल्ली के रामलाल, त्रिलोक शर्मा, राज शर्मा, संजीव शर्मा, संजीव शर्मा, रमाशंकर चौधरी, पंजाब के बलवीर मास्टर, कुकी बाबू, अमेरिका, पप्पू जिंदल, बावल मास्टर, मणिकांत सिंगला, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव समेत अन्य राज्यों के शिष्य एवं श्रद्धालुओं का भरपूर योगदान रहा।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाई कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने…

April 23, 2024

महाराजगंज: संगीतमय सुंदरकांड पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय…

April 23, 2024

आंदर: भगवान राम के आदर्शों पर चलने से ही मानव का कल्याण संभव : रेखा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के छजवा गांव में चल रहे प्रतिष्ठात्मक श्रीरुद्र महायज्ञ…

April 23, 2024

दारौंदा: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रपत्र 12 घ का वितरण शुरू

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।…

April 23, 2024

आंदर: युवक की हत्या मामले में आर्केस्ट्रा संचालक समेत दो को जेल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव स्थित जितरा बाबा स्थान के…

April 23, 2024

महाराजगंज: डीएम-एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार ने…

April 23, 2024