सिसवन मेहंदार मेला से तीन बाइक चोर व एक गहना चोर धराए, जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन मेहंदार महाशिवरात्रि मेला में भीड़ का फायदा उठा चोरी व पॉकेटमारी के मकसद से आए बाइक चोर के तीन सदस्यों व एक गहना चोर को ओपी पुलिस ने मंगलवार की देर शाम पकड़ लिया. वहीं चोरी की एक हीरो स्प्लेंडर प्रो बाइक व दो सोने के मंगल सूत्र को भी बरामद किया है. पकड़े गए बाईक चोर रसुलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव के रंजीत कुमार यादव, रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरियां व दीघवलिया गांव के सुरज कुमार पासवान व विपुल मांझी हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

जबकि गहना चोर मांझी थाना क्षेत्र के नचाप गांव के हीरा सिंह हैं. बताया जाता है कि उक्त आरोपी मेहंदार स्थित सरकार पंचायत भवन के पास से चोरी करने के लिये इकठ्ठा हुए थे. जिसे पुलिस द्वारा पकड़ कर ओपी थाना लाया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछ ताछ के दौरना इन आरोपियों ने पुलिस के समक्ष कई जगह बाइक चोरी व लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. मिली जानकारी के अनुसार ओपी पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया है.