चुनाव को ले उत्तर प्रदेश की सीमा पर बने तीन चेकपोस्ट

0
Siwan Online banner

परवेज़ अख्तर/सिवान:
दूसरे चरण में सिवान जिला में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को मद्देनजर मैरवा थाना क्षेत्र से सटे उत्तर प्रदेश की सीमा पर नजर रखने के लिए तीन चेक पोस्ट बनाया गया है। मैरवा थाना की पुलिस धरनी छापर स्याही पुल और मैरवा- रतसिया मार्ग में बने चेक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश से आने वाले सभी वाहनों पर नजर रख रही है। साथ ही वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश से शराब लेकर अक्सर धंधेबाज इधर से गुजरते हैं। अब तक शराब के साथ यूपी से आ रहे कई वाहन पकड़े जा चुके हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें यह मामला भी सामने आया है कि यूपी से शराब सिवान, छपरा, मुजफ्फरपुर और पटना तक धंधेबाज लेकर जाते हैं। इस समय पुलिस की सख्ती ने और उत्तर प्रदेश से जुड़े मैरवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में शराब धंधेबाजों के प्रवेश पर अंकुश लगा रखी है। दूसरी तरफ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गई है। इसके तहत 800 लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है और उन्हें बांड भरने को कहा गया है।