बड़हरिया में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलते ही प्रशासन हुआ अलर्ट, भेजे गए सीवान

0
barhariya me corona virus

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया प्रखंड के एक ही गांव में दो प्रवासी युवक के कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. जबकि दूसरे गांव में एक प्रवासी युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. प्रवासी युवकों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल है. वहीं प्रखंड प्रशासन कोरोना पॉजिटिव प्रवासियों के परिजनों को चिह्नित कर उनकी जांच की व्यवस्था में जुट गया है. तमाम प्रवासी बाहर से आकर होम कोरेंटिन में रह रहे थे. 20 जून को उनका सैंपल प्रखंड के पीएसपी बालापुर में लिया गया था व जांच रिपोर्ट 24 जून की देर शाम को आयी है. विदित हो कि बालापुर पीएसपी में 63 प्रवासियों का सैंपल लेकर जांच के लिए आरएमआरआई, पटना भेजा गया गया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विदित हो कि प्रखंड की बालापुर पंचायत के बालापुर गांव में दो प्रवासी युवकों के कोरोना संक्रमित पाये जाने की पुष्टि हुई है. जबकि तीसरा प्रवासी युवक प्रखंड की औराईं पंचायत के औराईं गांव का है. औराईं का 25 वर्षीय युवक 19 जून को ही दादर नगर हवेली से आया था. बालापुर के एक प्रवासी युवक की उम्र महज 18 वर्ष है जबकि दूसरे प्रवासी युवक की उम्र 23 वर्ष है. बालापुर के दोनों युवक  हरियाणा के दोनों युवक करीब 15 दिन पहले हरियाणा के गुरुग्राम से आये थे व होम कोरेंटिन थे. बहरहाल, रैंडम जांच के तहत प्रखंड में तीन प्रवासियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने से प्रखंड प्रशासन एक बार फिर सख्त व मुस्तैद हो गया है. बता दें कि तीनों प्रवासी युवकों की यह पहली जांच है.स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारुल हक डीजू ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित प्रवासियों को इलाज के लिए एंबुलेंस से डायट,सीवान भेज दिया गया है.