सीवान के तीन बेटियों का चयन भारतीय अंडर-17 फुटबाल टीम के चयन सह प्रशिक्षण शिविर में

0

परवेज अख्तर/सिवान: ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा उड़ीसा के भुनेश्वर में अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम के चयन सह प्रशिक्षण शिविर में सीवान जिले के तीन बेटियों साबरा खातून, निभा कुमारी एवं खुशी कुमारी का चयन हुआ है. यह प्रशिक्षण सह चयन शिविर 11 अगस्त से 16 अगस्त 2022 तक चलेगा. तीनों खिलाड़ियों का चयन विगत महीने असम के गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के दौरान बिहार के उपविजेता बनने व बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक सह संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि साबरा खातून एवं निभा कुमारी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की आवासीय प्रशिक्षु खिलाड़ी हैं. वही खुशी कुमारी एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षु खिलाड़ी हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन तीनों खिलाड़ियों के भारतीय फुटबॉल टीम के चयन सह प्रशिक्षण शिविर में चयन होने से सीवान जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. यहां के खेल प्रेमियों को लगने लगा है कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं यदि परिश्रम करती हैं. तो निश्चित रूप से उन्हें भी विश्व के मानचित्र पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. इससे वे अपने देश एवं गांव-समाज अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकते हैं.संजय पाठक ने बताया कि जहां साबरा खातून बिहार अंडर-17 फुटबॉल टीम की कप्तान होते हुए पूरी प्रतियोगिता में नौ गोल कर पांचवें स्थान पर थी वह स्ट्राइकर का रोल निभाती है. वही निभा कुमारी डिफेंडर है जबकि खुशी कुमारी गोलकीपर है. उन्होंने बताया कि इन सभी चयन शिविर में उपस्थित खिलाड़ियों का मैच भारतीय टीम के लिए चयनित अंडर-17 विश्व कप में भाग लेने वाली टीम के साथ मैच आयोजित होगा.

यदि इस शिविर में हमारी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करती हैं तो उन्हें भारतीय टीम में स्थान मिलने की संभावना है. सभी चयनीत खिलाड़ी भुनेश्वर पहुँच चुके है और प्रशिक्षण शुरू हो चुका है.इन तीनों खिलाड़ियों के भारतीय फुटबॉल टीम के चयन सह प्रशिक्षण शिविर में शामिल किए जाने पर बिहार फूटबाल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, संयोजक असगर हुसैन जिला आईएमए के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा, सचिव डॉ शरद चौधरी, संयुक्त सचिव डॉ अशोक कुमार, संगीता चौधरी, डॉक्टर आरएन ओझा, मैरवा एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के संचालक फुलेना यादव, फुटबॉल प्रशिक्षिका पिंकी कुमारी, काशीनाथ मिश्रा, सुनील कुमार दुबे, राजीव रंजन, अमितेश कुमार, रमेश कुमार सिंह, मुनीब अंसारी, गुठनी उच्च विद्यालय के लिपिक हरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इन बेटियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं.