प्रवेज़ अख्तर/सिवान- जिले में इंटर परीक्षा के दूसरे दिन अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर गहन जांच की। इस दौरान पूरे जिले में तीन परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। इनमें महाराजगंज में एसकेजेआर में एक एवं जिला मुख्यालय में आर्य कन्या हाई स्कूल में दो परीक्षार्थी नकल करते समय पकड़े गए जिन्हें निष्कासित कर दिया गया। पहले दिन की अपेक्षा अधिकारियों का रुख बुधवार को ज्यादा कड़ा दिखा। परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों से दूर अभिभावक रहे। शहर के परीक्षा केंद्र के समीप वाली फोटो स्टेट दुकानों पर भी अधिकारियों की नजर रही। दूसरे दिन प्रथम पाली में भाषा विषय का परीक्षा संपन्न हुआ जिसमें नौ हजार 296 परीक्षार्थी थे जिसमें नौ हजार 167 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए तथा 129 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
वही द्वितीय पाली में कंप्यूटर साइंस, वेब टेक्नालॉजी एवं मल्टीमीडिया विषय की परीक्षा ली गई जिसमें जिले में मात्र 14 परीक्षार्थी थे जिसमें से 11 ने परीक्षा में शामिल हुए तथा तीन अनिपस्थित थे। कुल मिला कर दोनों पालियों में नौ हजार 310 परिक्षर्थियों में से नौ हजार 178 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। तथा 132 अनुपस्थित रहे। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि द्वितीय पाली में हुई परीक्षा का विषय का इस साल जुड़ा है जिससे इस विषय मे परीक्षार्थी कम है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…