सिवान में 10 लाख के आभूषण व नकद की लूट में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ स्थित एक स्वर्ण आभूषण की दुकान में 9 मई की सुबह दो बाइक पर सवार होकर आए पांच नकाबपोश बदमाशों ने दस लाख के जेवरात व दो लाख नकद की लूट की थी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन बदमाशों को हथियार एवं लूटे गए जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांसोपाली निवासी आदिल, ओरमा निवासी अरबाज एवं प्रवीण कुमार शामिल है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन गोली, लूटी गए सात चांदी के पायल, दो चांदी की चेन, छह चांदी का बल्ला, एक चांदी का गले का हार, चार चांदी का हाथ पंजा, छह चांदी की बिछिया बरामद किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

WhatsApp Image 2023 05 11 at 8.26.11 PM

मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एसडीपीओ फिरोज आलम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी द्वारा 48 घंटे के अंदर इस घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त तीन बदमाशों को अवैध हथियार, गोली तथा लूटी गई जेवरात एवं घटना प्रयुक्त एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश आदिल एवं अबराज का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है। ये दोनों शस्त्र अधिनियम के कांड में आरोपपत्रित रहे हैं तथा वर्तमान में न्यायिक जमानत पर जेल से बाहर थे।

दोनों पर मुफस्सिल थाना सहित अन्य थानों में प्राथमिकी है। बताया कि आदिल, अरबाज एवं उसके तीन साथी घटना स्थल पर आकर घटना को अंजाम दिए थे। जबकि गिरफ्तार प्रवीण कुमार इस घटना में लाइनर की भूमिका में था। छापेमारी टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, महादेवा ओपी प्रभारी कुंदन पांडेय, पुअनि राजेश कुमार, पुअनि राकेश कुमार सिंह, पुअनि दीप्ती कुमारी, पीएसआइ शिल्पा कुमारी, शैलेश प्रकाश, चौकीदार अरूण पासवान, चौकीदार क्यामुद्दीन, सिपाही मो. रज्जाक, चालक सिपाही सल्लामुद्दीन अंसारी, सिपाही आशीष कुमार, सिपाही नितीश कुमार शामिल थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here