तितिरा टोले बुद्ध नगर बंगरा स्थित बौद्ध मंदिर

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के तितिरा टोले बुद्धनगर बंगरा स्थित बौद्ध मंदिर में शनिवार को बुद्ध पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम बौद्ध रीति रिवाज से बुद्ध की पूजा अर्जना की गई। उपस्थित बौद्ध प्रेमियों ने त्रिरत्न के उच्चारण से पूरे वातावरण को बुद्धमय बना दिया। शोधार्थी केके सिंह ने कहा कि भगवान बुद्ध करुणा के सागर हैं, जिन्होंने पूरे विश्व को शांति का पाठ पढ़ाया तथा समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाने का काम किया। उन्होंने बताया कि बौद्ध धम्म के हर पूर्णिमा का काफी महत्व है पर बुद्ध पूर्णिमा तो अति महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी तिथि को बुद्ध का जन्म, ज्ञान तथा महापरिनिर्वाण तीनों हुआ था। मनीष दूबे ने कहा कि बुद्ध भगवान विष्णु के अवतार थे। इन्होंने सनातन संस्कृति व धर्म में फैली कुरीतियों को दूर कर समतामूलक समाज की स्थापना की थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali