आज जिले के 17 केंद्रों पर 8873 परीक्षार्थी देंगे मद्य निषेध सिपाही पद की परीक्षा

0

सिवान : केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के तहत मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए रविवार काे जिले में 17 केंद्रों पर लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में 8 हजार 873 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निष्पक्ष, कदाचारमुक्त एवं पारदर्शी माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर केंद्रों के 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। परीक्षा केंद्रों के आस-पास के फोटो स्टेट दुकानों को परीक्षा समाप्ति तक अनिवार्य रुप से बंद रखना होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे अभ्यर्थी :

शहर के डीएवी हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज केंद्र पर 888, डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल कंधवारा केंद्र पर 888, वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज केंद्र पर 720, जेडए इस्लामिया पीजी कालेज केंद्र पर 720, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता केंद्र पर 696, दिल्ली पब्लिक स्कूल उंखई केंद्र पर 600, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर मखदुम सराय केंद्र पर 528, इमानुएल मिशन हाईस्कूल केंद्र पर 480, इकरा पब्लिक स्कूल सुरापुर केंद्र पर 480, डीएवी पीजी कालेज केंद्र पर 480, राजा सिंह महाविद्यालय केंद्र पर 432, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर 384, ब्रजकिशोर डीएवी पब्लिक स्कूल केंद्र पर 384, दाउद मेमोरियल उर्दू बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर 384, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर महादेवा केंद्र पर 360, इस्लामिया हाईस्कूल सह इंटर कालेज केंद्र पर 336 तथा आर्य कन्या हाई स्कूल केंद्र पर 113 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे।