दर्दनाक हादसा : हैदराबाद में बिहार के 11 मजदूर जिंदा जले, लकड़ी के गोदाम में आग लगने से हुआ हादसा

0

पटना: हैदराबाद में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने से 11 मजदूर जिंदा जल गये हैं। इससे उनकी दर्दनाक मौत हो गयी है। मरने वाले मजदूर बिहार के छपरा के रहने वाले हैं। वहीं इस घटना को तेलंगाना के सीएम के चंदशेखर राव ने दुखद बताया है। साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया जा रहा है कि रात में कबाड़ गोदाम में 12 मजदूर सोए हुए थे। इस बीच अचानक आग लग गयी, जिससे 11 मजदूर जिंदा जल गये है। वहीं एक को गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार इसमें अधिकांश मजदूर प्रवासी थे, जो दूसरे राज्य से हैदराबाद आकर काम कर रहे थे। फिलहाल आग लगने के कराणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

वहीं कबाड़ गोदाम में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दिया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग इतनी भयंकर थी कि मजदूर जिंदा जल गये। बताया जा रहा है कि आग की लपेटे दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। इसके बाद लोग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन नहीं पाया जा सका।

तेलंगाना के सीएम केसी राव ने सिकंदराबाद के बोइगुडा टिम्बर डिपो में लगी आग में बिहार के श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है और मुख्य सचिव को घटना में मारे गए श्रमिकों के शवों को वापस लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

नीतीश सरकार भी देगी 2-2 लाख रुपये

वहीं हैदराबाद में बिहारी मजदूरों की हुई मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त की है। सीएम ने कहा है कि मामला बहुत दुखद है। मृतक के परिजनों को तेलंगाना सरकार ने 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके बाद सीएम नीतीश नेमृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि मृतक के परिजनों के साथ पूरा सहानुभूति है।

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मृतकों की आयु 23 से 30 वर्ष के बीच बतायी जा रही है। सभी बिहार के छपरा जिले के मूल निवासी थे। यहां के लोगों का कहना है कि उन्हें सिलेंडर फटने की आवाज सुनाई दी थी, इसके बाद डायल 100 पर फोन किया गया। सुबह ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची।