मुकदमे की पैरवी के लिए आई विवाहिता की कोर्ट परिसर में पिटाई

0
mahila ki pitai

परवेज़ अख्तर/सिवान :- व्यवहार न्यायालय में गुरुवार को उस समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब मुकदमे की पैरवी के लिए आई एक नव विवाहिता को उसके ससुराल वालों द्वारा पिटाई शुरू कर दी गई। साथ ही पिटाई के दौरान उसके गले से सोने की चेन भी छीन ली गई। घटना के दौरान उपस्थित लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। इधर घटना की सूचना पाकर विवाहिता के पिता मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया गया। चिकित्सक के अनुसार उसे अंदरूनी चोटें आईं हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी शोएब अहमद की पत्नी मरियम खातून उर्फ गुड़िया खातून की शादी रेपुरा निवासी अहमद अली के बेटे शोएब अहमद के साथ दो नवंबर, 16 को हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने उसे दहेज प्रताड़ना के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और ससुराल से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता ने महिला थाना में इसकी शिकायत कर ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।  इसको लेकर वह कोर्ट में पैरवी को पहुंची थी।  इसी बीच उसके ससुराल वालों ने सीजेएम कोर्ट के बगल वाली गली में अकेला पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसे अकेला देख मरियम खातून को अकेला देख उसके ससुर अहमद अली, पति शोएब अहमद, देवर सोनू अहमद, सोहैल अहमद, जावेद अहमद एवं चार अज्ञात लोग उसे रोक कर मुकदमा उठाने की बात कहने लगे और ऐसा नहीं करने पर उसके साथ गाली गलौज करते हुए जमकर पिटाई कर दी। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान उसके गले से सोने की चेन भी निकाल लिया गया। पीड़िता के पिता मो. खुर्शीद आलम ने बताया कि अभी मैं अपनी घायल पुत्री का इलाज कराने में व्यस्त हूं। इस घटना को लेकर मैं महिला थाना में घटना का अंजाम देने वालों के विरुद्धप्राथमिकी दर्ज कराऊंगा। खबर प्रेषण तक वह महिला थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया में लगे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali