कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

0
candel march for CRPF

परवेज अख्तर/सिवान : संघमित्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सोमवार की देर शाम प्राचार्य नवोनिता घोष के नेतृत्व में विद्यालय परिसर से कैंडल निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च सूता मिल, श्रीनगर होते हुए पुन: विद्यालय पहुंच संपन्न हो गया। कैंडल मार्च के दौरान प्राचार्य ने कहा कि सैनिक देश के कर्णधार होते हैं। वे खुद नहीं सोते हैं तभी पूरा देश सोता है।उनकी क्षति पूरे देश के लिए अपूरणीय है। सचिव अधिवक्ता मनीष प्रसाद सिंह ने कहा किसैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने आतंकवादी के सफाया के लिए पूरे देश से एकजुट होने का आह्वान किया। कैंडल मार्च में बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से शोक व्यक्त किया। गोरेयाकोठी प्रखंड के महमदपुर में युवा शक्ति के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए महम्मदपुर स्कूल से देवराहा बाबा के मठिया तक कैंडल जुलूस निकाला गया । युवा शक्ति टीम के सैकड़ों सदस्यों के साथ नन्हें सिंह, देवानशु कुमार , अजय कुमार यादव ,मुकेश यादव , अनिष , रितिक, रौशन, सोनू यादव , मनीष ,मुकेद्दर ठाकुर , रामदास प्रसाद नेहाल ,मधुसूदन ,अविनाश ,मुख्तार प्रसाद मकिम साई , वरुण ,धीरज , हरेन्द्र प्रसाद ,पवन राम, अनुज सिंह और अन्य लोग शामिल हुए ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आंदर प्रखंड के खरदरा गांव में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान रितीक सिंह, अम्तेश सिंह ,मन्टु सिंह ,रंजीत सिंह, सिसवन के रामगढ़ मे समाजसेवी कृष्ण कुमार शर्मा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकला। दारौंदा. प्रखंड के हजारों लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला। वहीं जामो थाना क्षेत्र के भादा गांव में आक्रोश मार्च निकाल कर लोगों ने अपने गुस्से को जाहिर किया। इसके बाद ग्रामीणों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। जी एजुकेशन स्कूल के बच्चों ने जवानों के साथ हुई घटना का विरोध दर्ज करवाया। प्रिंसिपल शेखर ने बताया कि बच्चों ने तिरंगा यात्रा 11 बजे आनंद नगर से प्रारंभ करते हुए शांति वट वृक्ष होते हुए जेपी चौक पर समाप्त किया। जेपी चौक पर ही शहीदों के याद में दो मिनट का मौन रखा गया। बच्चों के बीच भी काफी आक्रोश देखा गया। इसमें विद्यालय के लगभग एक सौ बच्चों ने यात्रा में भाग लिए तथा सभी शिक्षक शामिल हुए।