आंदोलन में शहीद हुए किसानों को दी श्रद्धांजलि

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
महाराजगंज शहर के सिहौता बंगरा स्कूल के  प्रांगण में केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर दमनकारी नीति  को ले किसानों के साथ वाम दल ने एक बैठक की . बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता रविन्द्र सिंह ने की . सबसे पहले स्कूल के मैदान में झंडोतोलन स्थल पर दो मिनट का मौन रख कर  आंदोलन में हुई 22 किसानों की मौत पर श्रद्धांजलि दी गयी . माकपा के मुंशी सिंह ने कहा किसान को अन्न दाता कहा जाता है. जब कि उसी किसान को केंद्र की भाजपा सरकारकिसानों की समस्याएं सुनने को तैयार नहीं है.वही  सीपीआई के श्रीरामप्रसाद ने कहा केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण किसान अपने उपजाए गए धान को बाजार ने 12 सौ रुपये क्विंटल बेचने पर मजबूर है जबकि सरकारी दर 18 सौ रुपये निर्धारित है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपने अध्यक्षीय भाषण में अधिवक्ता रबिन्द्र सिंह ने कहा क्यों नही सरकार  ब्लॉक अंचल, पंचायत के पैक्स स्तर पर दलाली करने वालों पर अंकुश कस रही है . दलाल बीडीओ, सीओ के कार्यालय में कुर्शी पर बैठ कर अपना दलाली चमकता है , और बीडीओ सीओ तमाशाबीन बन कर बैठे रहते हैं . श्रद्धांजलि साभा में अन्य वक्ताओ ने अपनी अपनी विचार प्रकट की .  योगेन्द्र सिंह ,दयाशंकर दिवेदी , ललन ठाकुर, सुरेन्द्र साह, भरथ प्रसाद ,  अहमद .तेजनारायण सिंह ।आनन्द देव यादव .जब्बार हुसैन .महमद कलीम .इत्यादि शामिल थे .