Siwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें )

संपूर्ण सीवान में गणतंत्र दिवस पर गगन में शान से लहराया तिरंगा, कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित

सूबेदार मो. इसरार खां के साथ परेड में शामिल पुलिस कर्मियों ने भी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर उसका बढ़ाया मान

परवेज़ अख्तर/सिवान: 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा मंगलवार को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में फहराया गया तथा झंडे की सलामी दी गई। वंदे मातरम गीत के माध्यम से भारत मां को याद किया गया। कोहरे व ठंड के बीच लोगों का उत्साह चरम पर था। ध्वजारोहण का मुख्य आयोजन शहर के राजेंद्र स्टेडियम में हुआ, जहां जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद एसपी अभिनव कुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में नारी शक्ति का जलवा रहा। परेड से लेकर दर्शक दीर्घा में भी आधी आबादी का ही बोलबाला रहा। राजवंशी देवी, आर्य कन्या बालिका विद्यालय की एनसीसी एवं गाइड से जुड़ी बच्चियों ने ऐसी परेड प्रस्तुत की कि लोग देखते हीं रह गए। सूबेदार मो. इसरार खां के साथ परेड में शामिल पुलिस कर्मियों ने भी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर उसका मान बढ़ाया। इस दौरान विभिन्न नौ प्लाटून द्वारा परेड की सलामी दी गई।

सरकार की गिनाई उपलब्धियां, योजनाओं की दी जानकारी :

ध्वजारोहण के बाद डीएम अमित कुमार पांडेय ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा, बाल विवाह उन्मूलन, बालिका शिक्षा के साथ शराबबंदी पर ज्यादा फोकस करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है। साथ हीं कहा कि विगत दस महीनों से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान भी जिले में जनोपयोगी योजनाएं निरंतर गति से जारी रही है। बताया कि सात निश्चय योजना के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत चार हजार 984 छात्रों को अबतक योजना का लाभ मिला है। कुशल योजना के तहत 43 हजार 878 युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया गया है। मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना के अंतर्गत जिले के 81 हजार 701 परिवारों को विद्युत संबंध प्रदान किया गया है। ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तीन हजार 796 वार्डों के विरुद्ध तीन हजार 438 वार्डों में लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने लगा है। साथ ही जल जीवन हरियाली योजनान्तर्गत जिले में 217 कुओं का जीर्णोंद्धार एवं सोख्ता निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। साथ ही अबतक 2574 जल संचयन की संरचनाओं को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए 180 तालाबों/पोखरों का जीर्णोद्धार पूर्ण कर लिया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत कुल लक्ष्य नौ हजार 127 के विरुद्ध नौ हजार 86 आवासों की स्वीकृति देते हुए 6475 आवासों को पूर्ण कराया जा चुका है। कृषि क्षेत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत चार लाख 12 हजार 399 किसानों को इसका लाभ दिया गया है। खाद्य आपूर्ति अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत 53 हजार 831 पात्र परिवारों को 35 किलोग्राम खाद्यान प्रति कार्ड पर वितरण किया जा रहा है। सहकारिता विभाग के अंतर्गत अबतक 6489 किसानों से लगभग 32 हजार 362 मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्त की गई है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए पांच लाख 67 हजार 600 व्यक्तियों का कोविड जांच एवं दो हजार 406 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया है। मौके पर कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले 26 योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कलेक्ट्रेट परिसर सहित अन्य कार्यालयों में भी हुआ ध्वजारोहण :

मुख्य समारोह के पहले डीएम आवास पर तथा बाद में कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया। डीएम ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर तिरंगा फहराते हुए कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक समरसता लाने के लिए हम सभी को संकल्पित होना होगा। ध्वजारोहण के बाद झंडा अभिवादन किया गया। राष्ट्रध्वज को शस्त्र गार्डों ने सलामी दी। परेड के दौरान पुलिस के जवान जोश, साहस और उत्साह से लबरेज थे।

वहीं व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर, डीएम आवास पर डीएम अमित कुमार पांडेय, पुलिस लाइन मैदान में एसपी अभिनव कुमार, डीआरडीए कार्यालय में डीडीसी दीपक कुमार सिंह, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रामबाबू बैठा, जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष संगीता देवी, अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी कार्यालय पर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष सिधु सिंह, कोऑपरेटिव बैंक में अध्यक्ष रामायण चौधरी, जिला शिक्षा कार्यालय पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान, जिला सहकारिता विभाग कार्यालय में डीसीओ संतोष कुमार झा, जिला कृषि विभाग कार्यालय में डीएओ जयराम पाल, जिला निबंधन कार्यालय में डीएसआर तारकेश्वर पांडेय, पथ प्रमंडल कार्यालय में कार्यपालक अभियंता प्रभाष चंद्रा, सीएफसी गोदाम पर वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मंसूर आलम, जदयू कार्यालय परिसर में तत्कालीन जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, जीआरपी पोस्ट पर प्रभारी विरेंद्र कुमार प्रसाद, आरपीएफ पोस्ट पर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, नगर थाना में इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित, महिला थानाध्यक्ष प्रमिला कुमारी, मुफस्सिल थाना में थानाध्यक्ष ददन सिंह, जीबीनगर थाना परिसर में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, बड़हरिया थाना में थानाध्यक्ष मनोज कुमार, जामो बाजार थाना में थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद,बसंतपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार समेत संपूर्ण जिले के थाना परिसर में हर्ष उल्लास के साथ थानाध्यक्षों ने ध्वजारोहण किया।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024