तरवारा में ट्रक से कुचल दो की मौत, विरोध में सड़क जाम

0
accident in tarwara

परवेज़ अख्तर/ सीवान:- जिले के बड़हरिया प्रखंड के भलुवा गांव में शादी समारोह से लौट रही एक महिला और उसके रिश्तेदार ट्रक के चपेट में आ गए जिससे दो की मौत हो गई।वही इस दुर्घटना में महिला का 18 वर्षीय पुत्र गुडू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है।दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी की अनुसार महिला चंपा देवी(40 साल) अपने बेटे और रिश्तेदार की एक युवती अनुष्का के साथ बड़हरिया के भलुवा से शादी में शामिल होने के बाद अपने घर दरौंदा के नवलपुर जा रही थी।इसी दौरान तरवारा बाजार के उतर टोला गाँव के समीप डॉक्टर सुरेंदर प्रसाद के क्लीनिक के सामने तीनों ट्रक की चपेट में आ गए।घटनास्थल पर ही महिला चंपा देवी और अनुष्का की मौत हो गई।जबकि गुड्डू जख्मी हो गया।इधर दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा।जिसके बाद ग्रामीणों ने पीछा कर ट्रक को जब्त कर लिया।हालांकि चालक फरार होने में कामयाब हो गया।घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सड़क दुर्घटना में दो की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने के विरोध में स्थानीय लोगो ने सड़क जाम कर दिया।मौके पर पहुँचे पचरुखी सीओ गिन्नी लाल प्रसाद ने दरौंदा के सीओ को मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की अनुसंशा की।घटनास्थल पर पचरुखी के सीओ और जीबी नगर थाने के इंस्पेक्टर ललन कुमार लोगों को समझा बुझा कर काफी मसक्कत के बाद जाम को हटवाया।tarwara news

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क जाम करने वालों पर हुई एफआईआर

सड़क दुर्घटना में दो महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर आ गए।इस दौरान आस-पास के लोगों ने घंटों सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया। इस दौरान ओछी राजनीति करने वाले जनप्रतिनिधियों द्वारा पुलिसकर्मियों पर सड़क दुर्घटना के बहाने अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे थे। इस संबंध में इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना के दौरान पुलिस के खिलाफ उकसाने और सड़क जाम कराने वाले समाज विरोधी तत्वों को चिन्हित कर लिया गया है जिन पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है सड़क जाम करने 10 लोगों को नामजद वही 25 लोगों पर अज्ञात एफआईआर दर्ज की गई।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

tarwara accident