10 लाख की शराब सहित दो धंधेबाज गिरफ्तार

0
wine

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर पुलिस चेक पोस्ट से शराब से लदे एक ट्रक सहित दो धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार की शाम श्रीकरपुर पुलिस चेक पोस्ट पर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में थाने के एएसआई रामाकांत यादव, होम गार्ड जवान हरिशंकर गुप्ता, उदयभान पांडेय, रामाजी राम, रवींद्र कुमार सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मेहरौना के तरफ से आ रहे वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान यूपी की तरफ आ रहे डीसीएम ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो ट्रक में आलू लोड़ किया गया था, लेकिन जब सघन जांच किया गया तो आलू के नीचे 200 पेटी शराब मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया तथा धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त गाड़ी को थाना लाया गया। संबंध में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि हरियाणा निर्मित इम्प्रेयम ब्लू शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार धंधेबाज हापुर जिला के सिंघौली थाना के राजपुर निवासी जफर मोहम्मद तथा दूसरा हापुर जिला के हाफिजपुर थाना के बड़ौदा निवासी निवासी जिसान अली है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM