पचरुखी के आलापुर गांव में पूर्व के विवाद को ले हुई मारपीट दो लोग घायल

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाने के आलापुर गांव में पूर्व से चल रहे रास्ता विवाद को लेकर हुए छींटाकशी में मंगलवार की देर शाम दो पक्षों में झड़प हो गई। जिसमें दोनों पक्ष के कई लोगों को चोट लगी है। वहीं इस झड़प में एक ही पक्ष के दो लोगों को गम्भीर चोट लगी है, और उनकी स्थिति नाजुक है। प्राप्त सूचना के अनुसार पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट व गोलीबारी की घटना हो चुकी है. जिसमें न्यायालय में मंगलवार को तारीख होने की वजह से दोनो ही पक्ष के लोग न्यायालय गए हुए थे. वहां से वापस देर शाम  आलापुर अपने घर आ रहे थे. तभी पेंग्वारा व अल्लापुर के बीच दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए व एक दूसरे पर छींटाकशी शुरू कर दी. जो बढ़ते बढ़ते मारपीट तक जा पहुंची.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसमें एक ही पक्ष के रंजीत सिंह व सत्येंद्र सिंह, गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष से भी कुछ लोगों के आंशिक रूप से घायल होने की खबर है.  गम्भीर रूप से घायल लोगों को ग्रामीणों व पचरुखी पुलिस के सहयोग से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया. जहां घायलों की गंभीर स्थिती देखते हुए सीवान सदर अस्पताल पहुँचाया गया. जहां उनकी स्थिती गंभीर बनी हुई है. वहीं मौका ए बारदात पर पहुंची पचरुखी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाने ले आई. उक्त दोनों व्यक्ति आल्लापुर गांव निवासी अखिलेश सिंह और सत्यराम सिंह है. जाँच के दौरान उक्त दोनों गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व के केस संख्या 238/20 के अभियुक्त है. दोनों ही गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया.