परवेज़ अख्तर/सिवान:- दरौली थाना मोड़ के पास शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे बाइक सवार दो उचक्के एक महिला के हाथ से 80 हजार रुपये भरा पॉलीथिन बैग छीन लिया और फरार हो गए। महिला अवाक हो चिल्लाने लगी तब तक उचक्के फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव की धनुषधारी गोड़ की पत्नी कविता देवी बताई जाती है। कविता देवी अपने गांव से दरौली स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा से रुपये निकालने आईं थी।
वह 80 हजार रुपये निकालकर उन्हें बैग में रख पैदल ही घर लौट रही थी। थाना मोड़ पर जैसे ही पहुंच गांव जाने वाले एक परिचित की बाइक पर बैठ ही रही थी तभी एक बाइक पर दो सवार उचक्के पहुंचे और महिला के हाथ से रुपये भरा पॉलीथिन बैग छीन कर फरार हो गए। महिला द्वारा शोर मचाने पर कुछ लोगों ने बाइक सवारों का पीछा भी किया, लेकिन असफल रहे। थाना के बगल व और भीड़भाड़ वाले जगह घटना होने से लोग हतप्रभ थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है।