सिवान के चर्चित रहे स्वर्गीय नौसेर पहलवान के दो पुत्र बबलू व दिलशाद चढ़े पुलिस के हत्थे, कड़ी सुरक्षा के बीच भेजे गए जेल

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा गठित पुलिस टीम ने जिले के चर्चित स्वर्गीय नौसेर पहलवान के दो पुत्रों में क्रमशःनौशाद साई उर्फ बबलू साई व दिलशाद साई उर्फ छोटे राजा को गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पचरुखी थाना क्षेत्र के मंद्रापाली गांव स्थित उसके घर से छापेमारी कर धर दबोचा।दोनों की गिरफ्तारी के बाद कई थाने की पुलिस टीम गिरफ्तार दोनों से बारी-बारी से पूछताछ की।इस संदर्भ में पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने दूरभाष से बातचीत के दौरान बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान दोनों के पास से एक पिस्तौल,दो मैगजीन तथा 11 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 08 17 at 8.24.13 PM

पुलिस कप्तान श्री सिन्हा ने पकड़े गए लोगों के बारे में विधिवत जानकारी देते हुए बताया कि मेसर्स शुभम कंस्ट्रक्शन के मालिक अजय कुमार यादव उर्फ मुन्ना चौधरी से बिगत 2 जुलाई को 20 लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने के मामले तथा 28 जून को नगर थाना क्षेत्र के सिसवन रोड अवस्थित टावर के पास प्रॉपर्टी डीलर राजेश कुमार सिन्हा उर्फ सीकू पर गोली मार घायल करने के बाद से हीं बबलू साई एवं दिलशाद साई की गिरफ्तारी के लिए नगर इंस्पेक्टर श्री जयप्रकाश पंडित के नेतृत्व में पचरूखी,एमएस नगर तथा सराय ओपी थानाध्यक्षों की एक टीम गठित की गई थी।

WhatsApp Image 2022 08 17 at 8.24.15 PM

पुलिस कप्तान श्री सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्ति के बाद गठित टीम ने मंगलवार की रात्रि में पचरुखी थाना क्षेत्र के मंदरापाली गांव से नौसेर साई के दो पुत्र क्रमशः नौशाद उर्फ बबलू साई तथा दिलशाद साई उर्फ छोटे राजा को हथियार सहित धर दबोचा गया।गिरफ्तार दोनों लोगों ने दर्ज कांडों में अपनी-अपनी संलिप्तता होने की बात को स्वीकार भी किया है।बरामद हथियार 28 जून को गोली के शिकार प्रॉपर्टी डीलर राजेश कुमार सिन्हा के फायरिंग में उपयोग किया गया है।पुलिस कप्तान श्री सिन्हा ने यह भी जानकारी दी कि ने गिरफ्तार बबलू साई जो नई दिल्ली के द्वारिका सेक्टर 23 में 14 फरवरी 2018 में सीवान के दक्षिण टोला निवासी फिरोज साई की हत्या में भी आरोपी है।लेकिन फिरोज हत्याकांड में वह जमानत पर है।

पुलिस कप्तान श्री सिन्हा ने बताया कि इस संदर्भ में अलग से पचरूखी थाना कांड संख्या186/22 दर्ज कर बारीकी पूर्वक अनुसंधान को प्रारंभ किया गया है।दोनों घटनाओं में संलिप्त शेष फ़रार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सधन छापामारी की जा रही है।फरार लोगों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।अनुसंधान प्रभावित होने का हवाला देते हुए पुलिस कप्तान श्री सिन्हा ने फरार रहने वाले लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया है।छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर श्री जयप्रकाश पंडित,पचरुखी थानाध्यक्ष श्री ददन सिंह, सराय ओपी प्रभारी श्री उपेंद्र कुमार सिंह तथा एमएच नगर थानाध्यक्ष श्री पंकज ठाकुर प्रमुख रूप से शामिल थे।