पुलिस कस्टडी में महिला की मौत मामले में थाना प्रभारी सहित दो निलंबित

0
police

आरा: इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है जहां पुलिस कस्टडी में महिला की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है जानकारी के मुताबिक एसडीपीओ की जांच के बाद संबंधित थाना अध्यक्ष सहित एक अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.. वहीं रविवार को इस मामले में 3 महिला सिपाही को भी निलंबित किया गया था..

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बता दें कि तीज के दिन महिला को शक के आधार पर थाने लाया गया था, जिसके बाद 3 दिनों तक बिना FIR के महिला को हाजत में बंद कर रखा गया, जिसके बाद उसकी रविवार सुबह मौत हो गई..मौत के बाद महिला के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया..जिसके बाद वरीय अधिकारी ने इसकी जांच एसडीपीओ को सौंप दी थी।

आपको बता दें कि रविवार की सुबह करीब आठ बजे पीरो थाना परिसर स्थित दो मंजिल क्वार्टर स्थित महिला आवास के शौचालय से मोथी गांव निवासी मुन्ना प्रसाद की पत्नी शोभा देवी का शव मिला था। महिला ने गले में गमछा बांधकर खुदकुशी कर ली थी। घटना के बाद शिव सेना के कार्यकर्ताओं एवं मृतका के स्वजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया था। स्वजनों द्वारा पीरो थानाध्यक्ष सहित दोषी पुलिसकर्मियों को तत्कालीन निलंबित करने की मांग की गई थी। एसपी ने तत्कालीन पीरो डीएसपी को 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया था।

पुलिस हिरासत में मरी महिला शोभा देवी को पुलिस ने गत आठ सितंबर को ही हिरासत में लिया था। इस दौरान चार-पांच दिनों तक उसे पीरो थाना परिसर स्थित एक महिला सिपाही के क्वार्टर में रखकर पूछताछ की जा रही थी। ये सब नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा था। नियमानुसार किसी भी संदिग्ध या आरोपित को पुलिस 24 घंटे से अधिक समय तक अपने हिरासत में नहीं रख सकती है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति को 24 घंटे के अंदर न्यायालय में पेश किए जाने का प्रावधान है।