कर्णपुरा में दो ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में वाहन के परखच्चे उड़े, दो घायल

0
taruck ki takarr

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा बाजार स्थित राहुल उच्च विद्यालय के समीप एसएच 73 पर बुधवार की सुबह दो ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर में दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में दोनों ट्रक के चालक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रकों को किनारे करा आवागमन को बहाल कराया।एक ट्रक सिवान की ओर से मलमलिया की तरफ जा रहा था तथा दूसरा ट्रक मलमलिया की ओर से सिवान की तरफ जा रहा था। इस दौरान कर्णपुरा गांव के पास दोनों ट्रक के चालकों के नियंत्रण खोने से दोनों ट्रक आपस में टकरा गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

truck ki takarr

दोनों ट्रकों के टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटनास्थल की दोनों तरफ वाहनों का परिचालन बाधित हो गया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना महाराजगंज थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार पटेल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायल दोनों ट्रक चालकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क से हटा आवागमन चालू कराया। दोनों ट्रक पर सामान लदे हुए थे। घायल एक ट्रक चालक की पहचान यूपी के सुल्तानपुर के पीपरपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर निवासी नागेंद्र यादव के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान समाचार प्रेषण तक नहीं हो पाई थी।truck ki takarr