विकास निर्मम हत्याकांड को ले मृतक के चाचा ने कराई प्राथमिकी, जाँच तेज

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर विशुनपुर गांव के बगल चंवर से शनिवार की अल सुबह बरामद आइटीआई छात्र विकास कुमार शर्मा का शव मिलने के दूसरे दिन रविवार को विकास के चाचा विश्वेश्वर शर्मा ने मुफ्फसिल थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अपराधियों के तह तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है।पुलिस ने इस घटना को लेकर कई तरह से गोपनीय पूर्वक जाँच कर रही है।पुलिस की चुप्पी से यह अनुमान लगाया जा रहा है की पुलिस को इस कांड में बहुत ही जल्द सफलता हाथ लगेंगे। पुलिस इस मामले में अनुसंधान प्रभावित के डर से कुछ भी बताने से साफ-साफ इंकार कर रही है। रविवार को ऐसी चर्चा रही की पुलिस ने विकास हत्या कांड में कुछ लोगों को शनिवार की देर रात्री हिरासत में भी लिया है और पूछताछ कर रही है लेकिन हिरासत में लेने की पुष्टि कोई भी पुलिस अधिकारी ने नही की है। वहीं शनिवार की देर शाम डॉग स्क्वायड की टीम ने गांव में पहुंच कर जांच की। देर रात तक स्वान दस्ता की टीम ने घटना स्थल सहित अन्य जगहों पर जांच की, हालांकि पुलिस को कुछ खास सुराग हाथ नहीं लगा। ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात विकास कुमार शर्मा अपने घर के परिजनों से कहकर बरात में शामिल होने एवं आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने की बात कहकर निकला था जो देर रात्रि तक घर नहीं पहुंचा जिससे परिजनों की चिंता बढ़ी तब तक शनिवार की अल सुबह ग्रामीणों ने गांव के बगल के चंवर में उसका खून से लथपथ शव देख इसकी सूचना गांव में दी। खबर मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे तो वहां विकास कुमार शर्मा का शव देख हतप्रभ रह गए और इसकी सूचना मुफ्फसिल थाने को दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया तथा इस घटना को ले गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। ज्ञात हो कि विकास कुमार शर्मा के पिता बलिराम शर्मा दुबई में रहकर एक कंपनी में काम करते हैं।​उधर विकास की हत्या के दूसरे दिन भी उसके गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।मृतक की माँ धर्मशीला देवी अपने खोये इकलौते लाड़ले के ग़म में सदमे से नही उभर पा रही है।मृतक के तीनो बहनों का भी रोते-रोते बुरा हाल हो चूका है।मृतक तीन बहनों के बीच एक भाई था।इस सम्बंध में पूछे जाने पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया की विकास हत्या कांड में कुछ अहम सुराग मिले है जिसके आधार पर पुलिस काम कर रही है।जल्द ही घटना से पर्दा उठ जायेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali