बड़हरिया में अज्ञात बदमाशों ने किसान के पैर में मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

0

परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में एक व्यक्ति को गोली लगने का मामला प्रकाश में आया है. विदित हो कि थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के स्व दारोगा सिंह के पुत्र शुक्रानंद सिंह को अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार की करीब साढ़े सात बजे रात में उनके पैर में गोली मार दी. घायल शुक्रानंद सिंह को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीवान में भर्ती कराया, जहां घायल का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों के अनुसार शुक्रानंद सिंह कृषि कार्य कर चंवर से साढ़े सात बजे रात में अपने घर आ रहे थे. वे जैसे ही सीवान-पिठौरी नहर मार्ग पर पहुंचे बदमाशों ने उनके पैर में गोली मार दी व बदमाश मौके वरदात से भाग निकले. गोली लगने के बाद वे भागते हुए घर पहुंचे. उसके बाद परिजन घायल शुक्रानंद सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले गये.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार व पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है.लेकिन घटनास्थल के इर्दगिर्द मौजूद लोगों के अनुसार गोली लगने की पुष्टि नहीं हो पा रही है.पुलिस का कहना है कि घायल द्वारा जो घटनास्थल बताया जा रहा है ,उसी के आसपास पुलिस टीम सहित थानाध्यक्ष मनोज कुमार खुद ही सीओ के साथ एक जनवरी के मद्देनजर गश्ती कर रहे थे. लेकिन पुलिस को कहीं से किसी गोली चलने की आवाज़ सुनाई नहीं पड़ी.साथ ही,वहां मौजूद लोगों ने गोली चलने की पुष्टि नहीं की. बहरहाल, घटना के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है.थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.पुलिस के अनुसार इस संबंध में कोई आवेदन नहीं मिला है.आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जायेगी. जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जायेेगा. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.बहरहाल, साल के पहले दिन ही गोली चलने से पुलिस सक्रिय है.