सिवान सदर अस्पताल के इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं रहने से हंगामा

0
siwan sadar aspatal

परवेज़ अख्तर/सीवान:
गुरुवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं रहने पर गुरुवार को मरीज के परिजनों ने जमकर  हंगामा किया. अस्पताल के पदाधिकारियों और कर्मचारी के समझाने व दूसरे डॉक्टर के आने के बाद परिजन शांत हुए.इस दौरान अस्पताल में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह विभिन्न जगहों से करीब आधा दर्जन से अधिक गंभीर स्थित में मरीजों को उनके स्वजन लेकर इमरजेंसी वार्ड इलाज के लिए पहुंचे, मगर वहां डॉक्टर नहीं मिले.इस दौरान अन्य गंभीर मरीज भी इमरजेंसी में डॉक्टर के इंतजार में परेशान थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डॉक्टर कुछ देर में आएंगे यह कहकर कर्मचारी टाल-मटोल कर रहे थे. करीब आधे घंटे इंतजार के बाद जब इलाज शुरू नहीं हुआ तो मरीजों के परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा.मरीजों के स्वजन अस्पताल में हंगामा करने लगे.जैसे ही इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को हुई वहां मौके पर पहुंचा कर मामले को शांत कराया और दूसरे डॉक्टर को इलाज के लिए लगाया गया. अस्पताल प्रबंधक से मिली जानकारी अनुसार जिस डॉक्टर की ड्यूटी थी वह अनुपस्थित थे,इसलिए इमरजेंसी में कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं था लेकिन दूसरे डॉक्टर को उसी समय तैनात कर दिया गया.