Categories: छपरा

सिवान में मारपीट के बाद नहीं हुआ टीकाकरण कार्य

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज परिसर में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में शुक्रवार की शाम महिला कर्मी संग हुई मारपीट की घटना के बाद शनिवार को टीकाकरण कार्य बाधित रहा। इससे टीका लगवाने आए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों को बिना टीका लगवाए ही अपने-अपने घर लौट जाना पड़ा। इस संबंध में सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को टीकाकरण के दौरान टीका लगवाने आईं तीन महिलाओं द्वारा डाटा आपरेटर के साथ मारपीट कर घायल करने को लेकर कर्मियों द्वारा विरोध जताते हुए टीकाकरण कार्य नहीं करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद उनलोगों द्वारा टीकाकरण कार्य नहीं करने की बात कही गई। वहीं टीकाकर्मियों को अन्य टीकाकरण केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किया गया। इस कारण टीकाकरण कार्य पूरी तरह से बंद रहा।

कोरोनारोधी टीका लेने की होड़ में शारीरिक दूरी ताक पर

जिले में कोरोना से बचाव को लेकर लगातार टीकाकरण जारी है। वहीं टीका लेने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अधिकांश केंद्रों पर महिलाओं व पुरुषों की काफी भीड़ उमड़ रही है। लोग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार सुबह से शाम तक करते हुए देखे जाते हैं। इस दौरान टीका लेने वाले लाभुक शारीरिक दूरी का पालन भूल जा रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण की कमजोर पड़ी चेन को मजबूत होने का मौका भी मिल रहा है। केंद्रों के बाहर लोगों की भीड़ ज्यादा होने के कारण कई केंद्रों पर अव्यवस्था की स्थिति भी बन जा रही है। कई टीकाकरण केंद्रों पर हंगामा से लेकर मारपीट तक की नौबत बन जा रही है। पहले टीका लगवाने के चक्कर में धक्का मुक्की भी हो रही है। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन भी हो रहा है।

कल 21 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले में 21 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य होगा। आंदर प्रखंड के आंदर हाईस्कूल, बड़हरिया प्रखंड के जीएम हाइस्कूल, बसंतपुर के स्वास्थ्य उपकेंद्र, भगवानपुर हाट के कन्या मध्य विद्यालय महम्मदपुर, दरौली के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोन, दारौंदा के रसुलपुर पंचायत भवन, गोरेयाकोठी के हाईस्कूल गोरेयाकोठी, गुठनी के प्राथमिक विद्यालय बसुहारी व प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर, हसनपुरा के एचडब्लूसी लहेजी मठिया, हुसैनगंज के एचडब्लूसी हबीब नगर, जीरादेई के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय, लकड़ी नबीगंज के सामुदायिक भवन ख्वासपुर, महाराजगंज के स्वामी कर्मदेव हाईस्कूल व एचडब्लूसी बलिया, मैरवा के स्तर उन्नत मध्य विद्यालय, नौतन के उच्च विद्यालय नौतन, पचरुखी के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, रघुनाथपुर प्रखंड के हाईस्कूल राजपुर, सिसवन के मध्य विद्यालय तथा सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भादाकला, वीएम हाईस्कूल महादेवा, वीएम मध्य विद्यालय जेपी चौक तथा जिला मुख्यालय स्थित दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल अस्पताल व सिवान जंक्शन में कोविशिल्ड का डोज लगाया जाएगा। वहीं शहर के दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज व जेडएच यूनानी मेडिकल कालेज तथा सिहौंता बंगरा हाईस्कूल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर को-वैक्सीन का पहला व दूसरी डोज दी जाएगी।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024