बर्निंग ट्रेन बनने से बची वैशाली सुपरफास्ट, एस 7 का पहिया हुआ जाम

0
train ka chaka jaam

परवेज अख्तर/सिवान : सोनपुर जंक्शन पर बुधवार की दोपहर अप वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बाल बाल बच गई। गाड़ी के एस 7 कोच का पहिया अचानक जाम हो गया और गाड़ी जंक्शन पर ही लगभग एक घंटे 20 मिनट तक खड़ी रही। इसकी जानकारी जैसे इंजीनियरिंग विभाग को हुई आनन फानन में कई विभाग के अधिकारी गाड़ी समीप पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद बोगी में सवार यात्रियों को उतार कर दूसरी बोगी में शिफ्ट किया गया। यह काम करने में गाड़ी 1 घंटे 20 तक सोनपुर जंक्शन पर ही खड़ी रह गई। वहीं जब यात्री दूसरी बोगी में शिफ्ट हो गए तो गाड़ी को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया। वहीं खराब बोगी को गोरखपुर में लगा दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार वैशाली सुपर फास्ट बुधवार को सोनपुर में ट्रेन का आगमन 12:39 में हुआ। इसी बीच पायल को एस7 बोगी के पहिए के जाम होने की जानकारी हो गई थी। इसके बाद पायलट ने जंक्शन पर गाड़ी खड़ी करने के बाद इसकी सूचना तुरंत विभाग को दी। जहां अधिकारियों ने जांच के बाद यात्रियों को दूसरी बोगी में शिफ्ट कर दिया। यह काम करने में करने में करीब सवा घंटे लग गए। इसके बाद दो बजकर पांच मिनट पर रवाना किया गया। पहिया जाम होने के कारण ट्रेन में आग भी लग सकती थी। जंक्शन स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र चंद्र गिरि ने बताया कि सिवान व देवरिया सदर के एस 7 के यात्रियों को किसी भी बोगी में सवार होने का एलाउंस कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali