सब्जी व राशन दुकानों पर सुरक्षा मानकों का नहीं रखा जा रहा ख्याल

0
ration

परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी कायम रखने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के आदेश निर्गत किए गए। बावजूद इसके लोग इसकी अनदेखी अभी भी कर रहे हैं। राशन की दुकानों और सब्जी मंडी में अभी भी लोगों की भीड़ वैसे ही देखने को मिल रही है। शहरी क्षेत्र में भी लोग सब्जी मंडी या अन्य जगहों पर भीड़ जमाकर एकत्रित हो जा रहे हैं जो कोरोना की जंग को कमजोर करने के लिए काफी हैं। वहीं कुछ जगहों से ऐसी भी तस्वीरें आईं हैं जो यह दर्शाती हैं कि शहर से लेकर गांव के लोग इस बीमारी से निजात पाना चाहते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बांस बल्ले लगा बाहरी लोगों की एंट्री पर लगाई रोक

कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए कई क्षेत्रों में लोगों द्वारा
बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। इसके पीछे एकमात्र
कारण क्षेत्र को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाना है। कई क्षेत्रों में
तो लोगों ने बांस-बल्ले व बेरियर लगाकर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा
दी है। ताकि किसी कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से बचा जा
सके और क्षेत्र के लोगों को इस महामारी से सुरक्षित रखा जा सके।