आसांव में मवेशियों से भरा वाहन गड्ढे में पलटा, छह मवेशियों की मौत

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के आसांव थाना क्षेत्र के कांधपाकड़ गांव स्थित झरही नदी के समीप तस्करी के लिए ले जाए जा रहे मवेशियों से भरा वाहन पलट गया। वाहन के पलटने से उसमें लदे छह मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने गड्ढे में गिरे चालक को निकालकर पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे दरौली की तरफ से आ रही मवेशियों से भरी हुई पिकअप कांधपाकड़ गांव के झरही नदी के समीप अचानक 10 फिट गढ्डे में पलट गया, इसमें 6 मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

घटना की जानकारी स्थानीय युवकों ने असांव थाने को दी। सूचना मिलते ही असांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जेसीबी से मृत मवेशियों को निकलवाया। वहीं बचे हुए 9-10 मवेशियों को ग्रामीण पशुपालन के लिए अपने-अपने घर लेकर चले गए। इस दौरान पुलिस ने गड्ढे में गिरे चालक को हिरासत में ले ली। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया कि वाहन जब्त कर ली गई है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।