पूर्व विधायक फूलचंद राम की जीवनी पाठ्यक्रम में लाने का हुआ प्रस्ताव

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के विजयीपुर निवासी सह पूर्व विधायक स्व फूलचंद राम का जीवनी पाठ्यक्रम में लाने का प्रस्ताव बिहार विधान परिषद के 188 वें सत्र में विचार किया गया। विधान पार्षद डा वीरेंदर नारायण यादव ने सदन में मांग किया कि महान समाजसेवी दलित नेता पूर्व विधायक स्व फूलचंद राम की जीवनी को सरकारी पाठ्य पुस्तकों में शामिल करें। इस पर उप सचिव शिक्षा विभाग बिहार के ज्ञापंक 09 / 26 / 2018 में मंत्री के वक्तव्य को संसदीय कार्य् विभाग को आवश्यक कार्यार्थ हेतु प्रेषित किया है जिसमें उल्लेख है कि बिहार बिहार पाठ्यचर्या की रूप रेखा 2008 एवम पाठ्यक्रम के आलोक में राज्य के विद्यालयों के लिये पाठ्यपुस्तकें विकसित की गयी है ।भविष्य में जब भी पाठ्यक्रम को विकसित किया जायेगा ,तब महान समाजसेवी दलित नेता स्व फूलचंद राम की जीवनी को पाठ्य पुस्तक में शामिल करने हेतु पाठ्यपुस्तक विकास समिति द्वारा विचार किया जायेगा ।इस पर जिला के बुद्धिजीवी ,समाजसेवी व् शिक्षाविदों ने ख़ुशी व्यक्त करतेहुए सरकार व् डा वीरेंदर नारायण यादव को हार्दिक धन्यवाद दिया ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali