देवरिया गांव में ग्रामीण पीसीसी सड़क पर ईट गिरा किया अवरूद्ध

0

आवागमन पूरी तरह से ठप, ग्रामीण परेशान

छपरा: जिले के मशरख प्रखंड के देवरिया बाजार से एस एच-73 से देवरिया गांव, मठिया होते हुए चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास एस एच-90 तक मिलने वाली ग्रामीण पीसीसी सड़क पर गांव के बीचों-बीच हाकिम राय ने ईट गिराकर रास्ता अवरूद्ध कर दिया है। जिससे लोगों को आने जाने का एकमात्र सड़क बन्द हो गया है। मामले में गांव के वार्ड सदस्य ने बताया कि देवरिया बाजार से गांव में आने वाली सड़क पर गांव में ईट का टुकड़ा सड़क के बीचों-बीच गिरा कर सड़क अवरूद्ध कर दिया गया है वही ईट गिराने वाले के द्वारा मारपीट करने की धमकी देने से सभी गांव वाले मामले में चुप हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

सड़क छ वर्ष पहले पीसीसी हुई है वही गांव वालों ने बताया कि सड़क दशकों पहले से हैं। जिसे दबंगई से ईट गिराकर बंद कर दिया गया है जिससे आधा दर्जन टोले के लोगों हजारों की आवामगमण की समस्या उत्पन्न हो गई है। वही सड़क बंद होने से गांव में तनाव उत्पन्न हो गया है। गांव वालें बताते हैं कि जिसने सड़क पर कब्जा करने की नियत से ईट गिराकर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया है वह दबंग हैं मामले में यदि प्रशासन कोई कारवाई नही करता है तो गांव में बड़ी घटना घट सकती है।