ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया संलिप्तता का आरोप

0
police

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के चौकी हसन पंचायत के कुरैसी मोहल्ला में अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाने को बंद कराने के लिए चौकी हसन बिचली पट्टी के ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह मवेशियों से भरे पिकअप को रोक दिया तथा हंगामा करने लगे। इसको लेकर चौकी हसन कुरैसी मोहल्ला तथा बिचली पट्टी के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे ग्रामीणों में दहशत कायम हो गया और इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अकील अहमद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा रोके गए पशु लदे पिकअप को जब्त करने के बजाय छोड़वा दिया।gramin perdarsan पुलिस द्वारा ऐसे करने पर ग्रामीण उग्र हो गए और हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि कुरैसी मोहल्ला में अवैध बूचड़खाने चलते हैं। कई बार प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी इस पर रोक नहीं लगाई गई। इतना ही नहीं बूचड़खाना से निकलने वाले कचड़े को बस्ती के इर्दगिर्द खुले में फेंक दिया जाता है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप निराधार है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali