बड़हरिया में विद्युत आपूर्ति न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले बड़हरिया प्रखंड के तेतहली पंचायत में तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया तथा विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की। ग्रामीणों की शिकायत थी कि तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया है। इस उमस भरी गर्मी में लोगों परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। विभाग को इसकी शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं किया जाता। ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व सुरहिया गांव में विद्युत के पोल गिर गए थे इससे कई गांवों में अचानक विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोशित होकर विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे। तभी बिजली बहाली में देरी को देखकर लोग भड़क गए और प्रदर्शन करने लगे। इस संबंध में कनीय अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए काम चल रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अतिशीघ्र ही काम पूरा कर लिया जाएगा और एक से दो दिनों में बिजली बहाल कर दी जाएगी। यहां जलजमाव के कारण विद्युत पोल गिरा है। पानी कम होने पर विद्युत के खंभे को खड़ा कर दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में सरवर अली, शाजिद अली, शिबू, अहमद, असलम अली, अनवर आलम, मोहम्मद अली, आफताब आलम, एमडी रब्बेअल, विकास कुमार, धर्मनाथ साह, रामेंद्र कुमार, कौसर अली, सुहैल अहमद, मुन्ना, आरिफ, अभिषेक सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।