नौतन में एयर पिस्टल के साथ ग्रामीणों ने दो को पकड किया पुलिस के हवाले

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के गंधर्पा गाव के पास नहर पुल पर आधा दर्जन बाईक सवार अपराधियों ने एयर पिस्टल दिखा कर ईंट लेकर आ रहे चालक के उपर भिड़ाकर पैसा छिनने का प्रयास करने लगे.तभी चालक ने शोर मचाना शुरू कर दिया.आसपास के लोग चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड पडे और पीछा कर दो को पकड लिया.बाकी चार भागने मे सफल हो गये.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

सूचना पर थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार अपने दलबल के साथ पहुंच कर दोनों को अपने कब्जे में ले लिया.पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार किये गये अमित राम पिता रामएकबाल व दूसरा उदित रावत पिता छोटेलाल दोनों ने अपना गांव गंधरपा बताया.थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने कहा कि एयर पिस्टल का भय दिखाकर लोगों के साथ लूट पाट करने बात दोनों ने कबूल किया है.बाकी चार संलिप्तों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.